Ad Code

Responsive Advertisement

IIT Bombay Techfest 2025: डांस करता Humanoid Robot हुआ वायरल, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका



IIT Bombay Techfest 2025 के दौरान एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। टेकफेस्ट में पेश किया गया एक Humanoid Robot सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह रोबोट मशहूर गाने “Dhurandhar” पर बिल्कुल इंसानों की तरह डांस करता नजर आया।


IIT Bombay Techfest 2025 humanoid robot dance viral video



रोबोट के मूव्स इतने सटीक और एनर्जी से भरे थे कि वहां मौजूद दर्शक हैरान रह गए। कुछ ही घंटों में इस डांस वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल गए और यह वीडियो Instagram, YouTube Shorts और X (Twitter) पर ट्रेंड करने लगा।
कैसे बनाया गया यह रोबोट?

जानकारी के मुताबिक, इस Humanoid Robot को Artificial Intelligence (AI) और Advanced Motion Sensors की मदद से तैयार किया गया है। इसमें इंसानों की तरह चलने, हाथ-पैर हिलाने और म्यूजिक के साथ तालमेल बिठाने की क्षमता है।

टेक ( TECH ) एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह वीडियो भारत की Robotics और AI Technology में तेजी से हो रही प्रगति को दर्शाता है। इससे साफ होता है कि भारत आने वाले समय में Future Technology के क्षेत्र में दुनिया के बड़े देशों को टक्कर दे सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ